जहरीले सांप के काटने पर जवान बने देवदूत — समय पर मदद से बची ग्रामीण की जान।

सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों की मानवता भरी मिसाल।
बीजापुर। थाना गंगालूर के ग्राम इंदुपारा, कुप्पागुड़ा में एक ग्रामीण को जहरीले सांप ने काट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ 199वीं बटालियन के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय संवेदना का परिचय दिया और ग्रामीण की जान बचाई। सूचना मिलते ही जवानों ने तत्काल पीड़ित को कुप्पागुड़ा कैंप पहुंचाया, जहाँ बटालियन के डॉक्टर डॉ. शमी अहमद शेख ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया। स्थिति स्थिर होते ही जवानों ने मरीज को ट्रैक्टर के माध्यम से मुतवेंडी तक पहुँचाया, जहाँ से उसे एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार समय पर उपचार मिलने से ग्रामीण की स्थिति अब स्थिर और खतरे से बाहर है।
स्थानीय ग्रामीणों ने सीआरपीएफ जवानों की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की है। जवानों ने जिस तेजी और संवेदनशीलता से सर्पदंश पीड़ित को सहायता पहुंचाई, उसने एक बार फिर यह साबित किया है कि सुरक्षा बल केवल शांति व्यवस्था ही नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।