सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का जिला निर्वाचन सम्पन्न, सुधीर सिंह चौहान बने जिला अध्यक्ष।

दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल ग्राउंड छात्रावास में आज सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का जिला स्तरीय निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। इस दौरान केवल एक नामांकन प्राप्त होने पर सर्वसम्मति से सुधीर सिंह चौहान को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया प्रांतीय पदाधिकारी सुरजीत सिंह चौहान की उपस्थिति में पूरी की गई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “जिला अध्यक्ष और सभी ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।” नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान ने कहा कि “मुझे जो अवसर दिया गया है, उसे मैं संगठन के उत्थान के लिए समर्पित करूँगा। सभी ब्लॉक अध्यक्ष मेरे अंग हैं, हम सब मिलकर संगठन को मजबूती देंगे और हर कार्य को सामूहिक रूप से पूरा करेंगे।” इस अवसर पर सुरजीत सिंह चौहान, तिरपेश चौकड़ी, गोवर्धन सारके, नितिन विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गीदम रमेश प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कुआंकोडा रेखाराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष दंतेवाड़ा बृजलाल सोनवे, ब्लॉक अध्यक्ष करते कल्याण किशोर मांडवी सहित संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे।