CG : सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 60 लाख के ईनामी 12 कुख्यात माओवादी ढेर

सुकमा। जिले के दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत थाना किस्टाराम क्षेत्र के पामलूर जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज (DVCM) वेट्टी मंगडू उर्फ मुक्का एवं कोंटा एरिया कमेटी सचिव (ACM) माड़वी हितेश उर्फ हूंगा सहित कुल 12 माओवादी कैडरों के शव हथियारों सहित बरामद किए गए हैं, जिनमें 05 महिला माओवादी भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार मारे गए माओवादियों में CYPC – 01, DVCM – 01, ACM – 07 एवं पार्टी मेंबर – 03 शामिल हैं। सभी मृत माओवादी कुल मिलाकर ₹60 लाख के ईनामी थे। ये कैडर शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्व. आकाश राव गिरेपुंजे की IED ब्लास्ट में हत्या की साजिश में भी शामिल थे।
सुबह 8 बजे से चली मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि दक्षिणी सुकमा के पामलूर जंगलों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर DRG द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया था। अभियान के दौरान सुबह लगभग 08:00 बजे से सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान विभिन्न मुठभेड़ स्थलों से 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए।