CHHATTISGARHदंतेवाड़ा

ट्राइबल विभाग करवा रहा गुणवत्ताहीन निर्माण,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे निर्माण कार्य – धीरेन्द्र प्रताप

नगर पालिका उपाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

 संवाद एक्सप्रेस दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के सामने बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी आत्मानंद छात्रवास के नाम पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत राशि 26 लाख है यह कार्य निर्माण एजेंसी के तौर पर ट्राइबल विभाग द्वारा करवाया जा रहा है इस कार्य में सम्बंधित विभाग पर गुणवत्ताहीन निर्माण और भ्रष्टाचार करने के आरोप के साथ जांच करने की मांग करते हुए भाजपा जिला महामंत्री व नगर पालिका दंतेवाड़ा उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने आज प्रेससवार्ता को सम्बोधित किया | धीरेन्द्र प्रताप ने कहा की ट्राइबल विभाग के द्वारा करवाये जा रहे सारे कार्यो की जांच होनी चाहिए, विभाग के ए सी आनंद सिंह से संपर्क कर उन्होंने गुणवत्ताहीन निर्माण की जानकारी दी पर चहेते ठेकेदार के आगे नतमस्तक विभाग कार्यवाही करने से भागता रहा | श्री प्रताप ने कहा की इसी तरह दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के सामने बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वामी आत्मानंद छात्रावास के नाम से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा है जिसकी एजेंसी ट्राइबल विभाग है, इस निर्माण कार्य में स्लैप,कालम,बीम,छज्जा और बेस का कार्य नियमो को दरकिनार करते हुए वर्क आर्डर में निर्देशित गुणवत्ता को नजरअंदाज करते हुए करवाया जा रहा है,जिस सरिये का उपयोग हो रहा उसकी मोटाई भी टी एस के हिसाब से कम है इसकी शिकायत धीरेन्द्र प्रताप ने ट्राइबल विभाग के ए सी आनंद सिंह से की तो आनंद सिंह ने सम्बंधित ठेकेदार को निर्देशित करने की बात कही पर लगातार निरंतर शिकायत के बावजूद विभाग और ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पर ध्यान दिया नहीं जा रहा है।

धीरेन्द्र प्रताप ने कहा की उन्हें यह जानकारी नहीं है की यह निर्माण किस ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है परन्तु शिकायत करने के पश्चात मंडल संयोजक कटेकल्याण दीपेंद्र शर्मा ने उनसे मुलाकात कर कहा की इस कार्य को दीपेंद्र शर्मा के रिश्तेदार द्वारा करवाया जा रहा है जो इस जिले के नहीं है अथवा जिले के बहार से है और परेशानी क्या है दीपेंद्र शर्मा के पूछने पर धीरेन्द्र प्रताप ने कहा की भाजपा सरकार और संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ है चाहे वो कोई भी ठेकेदार हो भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जल्द ही ट्राइबल विभाग के सारे कार्यो की जांच करवाने की बात धीरेन्द्र प्रताप ने कही है |