BJP
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव मे खिला कमल. प्रदेश की सभी 10 निगम के चेयर में भाजपा के मेयर का कब्जा..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश अध्यक्ष देव सिंह किरण की रणनीति के चलते नगरीय निकाय में जीत के साथ प्रदेश में ट्रिबल इंजन की सरकार स्थापित हुई है.
छत्तीसगढ़ 10 महापौर सीट में 10 के 10 सीट पर भाजपा जीत हुई है. छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर पालिक निगम में महापौर की पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने कब्जा कर लिया है.
छत्तीसगढ़ की 49 नगर पालिका सीट में भाजपा ने 36 जगहों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी को 8 पालिकाओं पर ही जीत मिली हैं वहीं 5 अन्य सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़ 114 नगर पंचायत में भाजपा 84 सीट, 20 स्थान पर कांग्रेस एवम 10 सीट अन्य ने जीती है..