BASTARCHHATTISGARHDantewada

जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ने फूलपाड़ आश्रम का किया औचक निरीक्षण।

 

संवाद एक्सप्रेस दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में कुआकोंडा विकासखंड के पालनार स्थित जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ने मंगलवार को पालनार स्थित फूलपाड़ आश्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की स्थिति, भोजन व्यवस्था और आश्रम की समग्र व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुड़ामी ने सबसे पहले कक्षाओं का दौरा किया और बच्चो से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की। उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब कर उनकी पढ़ाई परखी और प्रदर्शन देखकर संतोष जताया। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। भोजन व्यवस्था की जांच के दौरान उन्होंने रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता, पौष्टिकता और साफ-सफाई परखने के बाद स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों को मिलने वाले भोजन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों का भविष्य सर्वोपरि है, और उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य पर किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। उनका यह दौरा आश्रम में रहने वाले बच्चों के लिए लाभकारी साबित होगा और अन्य संस्थानों के लिए भी एक मिसाल पेश करेगा।