दंतेवाड़ा में बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लेने 9 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन, आत्मसमर्पित नक्सली भी लेंगे हिस्सा।

पंजीयन पूरी तरह निशुल्क, हर वर्ग के लोगों में उत्साह।
दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग दंतेवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में बस्तर ओलंपिक 2025 के लिए पंजीयन प्रक्रिया जोरों पर है। जिले के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी इलाकों तक खेलों के इस महाकुंभ में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 9 हजार से अधिक प्रतिभागी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन पूरी तरह निशुल्क रखा गया है ताकि समाज के हर वर्ग, उम्र और क्षेत्र के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकें। जिला प्रशासन ने पंजीयन के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और क्यूआर कोड स्कैन जैसे आसान माध्यम उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सचिवों के पास भी फार्म भरने की सुविधा दी गई है। इस वर्ष बस्तर ओलंपिक की एक विशेष पहल यह है कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी खेलों में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है। इनका पंजीयन पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में लौटकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकें।
जिला सीईओ जयंत नाहटा ने बताया —
“बस्तर ओलंपिक का उद्देश्य बस्तर की प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है। हमें भरोसा है कि दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले को प्रथम स्थान पर पहुँचाएंगे।”
जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रत्येक पंचायत और ग्राम स्तर से अधिकतम प्रतिभागियों को जोड़कर इस आयोजन में शामिल किया जाए। साथ ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को बेहतर मंच के माध्यम से अपना कौशल दिखाने का अवसर मिल पाए।