शराब घोटाले मामले में अनवर ढेबर को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी अंतरिम जमानत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित मामले से जुड़ी एक खबर सामने आई है। जहां आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिन की अंतरिम जमानत दी है। बताया गया कि उनकी मां की खराब सेहत को देखते हुए यह राहत दी गई है। अनवर ढेबर को पुलिस अभिरक्षा में 4 दिन अपनी मां के साथ रहने की अनुमति दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने अपनी चार्जशीट में अनवर ढेबर को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने सिंडिकेट के जरिए भ्रष्टाचार को अंजाम दिया और 2161 करोड़ रुपये का घोटाला किया। वहीं जमानत की अवधि समाप्त होने पर अनवर ढेबर को वापस जेल में रिपोर्ट करना होगा।
वहीं छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला राज्य में पिछले कुछ वर्षों में उजागर हुआ एक बड़ा वित्तीय और प्रशासनिक घोटाला है, जिसकी अनुमानित राशि 2100 से बढ़कर अब करीब 3200 करोड़ रुपये तक मानी जा रही है।