CG मां-बेटी की मौत : स्कूटी सवार मां-बेटी को हाईवा चालक ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही हो गई दर्दनाक मौत……

कोरबा। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां सब्जी लेकर बाजार से घर वापस लौट रही स्कूटी सवार मां- बेटी को हाईवा चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। नाराज लोगों ने घटनास्थल पर घंटों चक्काजाम कर दिया। घटना दर्री थाना अंतर्गत दर्री बाजार के समीप हुई।
कोहड़िया चारपारा निवासी रामखिलावन के परिवार में पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री हैं। रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे रामखिलावन की पत्नी रामकुंवर एवं उसकी पुत्री अंजलि उर्फ रानू 20 वर्ष दोनों स्कूटी में सवार होकर दर्री बाजार गए थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां–बेटी खरीदारी के बाद वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना में मां–बेटी हाईवा की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया।
सूचना मिलने पर दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलन कर रहे लोगों को समझाईश देकर चक्काजाम खत्म करने की कोशिश की। लोगों का कहना था कि बाजार के दिन भी चालक तेज रफ्तार से भारी वाहन चलाते हैं, जबकि मार्ग में काफी भीड रहती है। वैसे भी शाम के वक्त इस मार्ग में भीड़ रहती है, इसलिए भारी वाहन चालकों को धीमी गति से चलाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता है। इस मार्ग में स्पीड ब्रेकर बनाया जाना चाहिए। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और वैधानिक कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी में रख दिया है।