गंजेनार में अरुण,नारायण एवं केदार का हुआ भव्य स्वागत

दंतेवाड़ा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप जब सुकमा से अपने दंतेवाड़ा प्रवास पर निकले तो ग्राम पंचायत गंजेनार के ग्रामीणों ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना मरकाम के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया।
गंजेनार सरपंच जोगी मरकाम समेत हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने नेताओं का बस्तर के पारंपरिक ढोल नृत्य एवं पटाखे फोड़ कर स्वागत किया। श्री साव, श्री चंदेल एवं केदार कश्यप ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना मरकाम के छोटे भाई स्वर्गीय लक्ष्मण मरकाम के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
श्री मरकाम एवं सरपंच जोगी मरकाम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा चिन्ह स्मृति स्वरूप भेंट किया। स्वागत कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना मरकाम, गंजेनार सरपंच जोगी मरकाम समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।