EducationGameछत्तीसगढ़जगदलपुर

राष्ट्रीय उद्यान में गुलेल, चित्रकला प्रतियोगिता और वन्य जीव सप्ताह का हुआ समापन।

गुलेल को शिकार से हटा, खेल से जोड़ने का प्रयास।

 

जगदलपुर। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंर्तगत में 07 अक्टूबर को हाई स्कूल मावलीपदर में गुलेल प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता के साथ वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हाई स्कूल मावलीपदर के छात्र छात्राओं के साथ आस पास के स्कूलों के बच्चों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

गुलेल प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे बालक वर्ग में बलदेव नाग प्रथम,गुलशन नाग द्वितीय एवं लखमू नाग तृतीय ने स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग में कु. दिव्या नाग ने प्रथम, कु. कला नाग ने द्वितीय तथा कु.सरस्वती कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया चित्रकला प्रतियोगिता में ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनो माध्यम से रखा गया था जिसका निर्णय कल घोषित किया जावेगा।

गुलेल से शिकार से हटाकर खेल से जोड़ने का प्रयास।

निदेशक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान धम्मशिल गणविर ने बताया कि गुलेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गुलेल से पक्षियों तथा वन्य जीवों को न मारकर खेल की दिशा में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है और इसके अच्छे परिणाम नज़र आ रहे हैं। इससे ग्रामीण युवाओं के इस कौशल को नई पहचान मिलेगी और वन्यजीव संरक्षण में मदद मिलेगी।

 

मावलीपदर हाई स्कूल में समापन कार्यक्रम।

समापन कार्यक्रम में सप्ताह भर चले विविध प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण भी किया गया । कार्यक्रम में हाई स्कूल मावलीपदर के प्राचार्य श्रीमती पार्वती बघेल एवं स्कूल के समस्त शिक्षक गण, युवोदय वन मितान एवं कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के सहायक वन संरक्षक श्री सोरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।