DantewadaElection

किरंदुल में बीटीओए का वार्षिक चुनाव, मनोज सिंह और उमेश सिंह पैनल में कड़ी टक्कर।

किरंदुल।   दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के लौह नगरी किरंदुल में ट्रक मालिकों की संस्था बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में बुधवार को वोटिंग जारी है। चुनाव में इस बार मनोज सिंह पैनल और उमेश सिंह पैनल के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। सुबह 7 बजे से मतदान की शुरुआत हुई, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान संपन्न होने के बाद तुरंत मतगणना की जाएगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सदस्यों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और पूरे दिन एसोसिएशन कार्यालय परिसर में चहल-पहल बनी हुई है। सुबह से मतदाता कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।