माओवादी की माड़ डिवीजन कमेटी ने भी सोनू उर्फ अभय के आत्मसमर्पण फैसले का किया समर्थन।

बस्तर। नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी दरार सामने आई है। माओवादियों की माड़ एरिया डिवीजन कमेटी ने भी हथियार छोड़ने को लेकर सहमति देते हुए कमांडर सोनू उर्फ अभय उर्फ भूपति के आत्मसमर्पण के फैसले का समर्थन किया है।
कमेटी की कमांडर सनीता ने एक पत्र जारी कर कहा है कि “वर्तमान परिस्थितियों में संघर्ष जारी रखना अब व्यर्थ है, जनता विकास चाहती है और अब समय आ गया है कि हम भी समाज की मुख्यधारा में लौटें।”
माड़ डिवीजन कमेटी ने कहा कि भूपति का निर्णय वास्तविकता और जनभावनाओं के अनुरूप है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि संगठन अब अपने मूल उद्देश्य से भटक चुका है और निर्दोष ग्रामीणों पर अत्याचार व हिंसा से जनता में नफरत बढ़ी है।
कमेटी ने माना कि सरकार की “विकास ही सुरक्षा” नीति के तहत अब जंगलों में भी सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं तेजी से पहुंच रही हैं, जिससे माओवादी गतिविधियों के लिए जगह लगातार घटती जा रही है।
इससे पहले भी उत्तर बस्तर और गढ़चिरौली डिवीजन कमेटियों ने सोनू उर्फ भूपति के आत्मसमर्पण निर्णय का समर्थन किया था। अब माड़ डिवीजन कमेटी का रुख भी बदलना नक्सल संगठन के भीतर बढ़ती निराशा और टूट का बड़ा संकेत माना जा रहा है।