CHHATTISGARHCongressDantewada

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दंतेवाड़ा में बाढ़ प्रभावितो से की मुलाकात, कहा–कांग्रेस हर संकट में आपके साथ।

 

संवाद एक्सप्रेस दतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में आई ऐतिहासिक बाढ़ से प्रभावित गाँवों और कॉलोनियों का आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दौरा किया। उन्होंने बांगापाल, तुमनार, सुरभी कॉलोनी और चूड़ी टीकड़ा पहुँचकर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याएँ सुनीं।

दीपक बैज ने कहा कि दंतेवाड़ा जैसे आदिवासी अंचल में बाढ़ से जनजीवन और बुनियादी ढाँचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कांग्रेस हर संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता व उचित मुआवज़ा मिलना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज़ करने की मांग की।

दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रभावित गाँवों के लोगों को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके पुनर्वास और मुआवज़े के लिए लगातार सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाए रखेगी।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम, पूर्व विधायक देवती कर्मा, छविंद कर्मा, तूलिका कर्मा, सुलोचना कर्मा, शकील अहमद रिज़वी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।